धार। धरमपुरी जनपद पंचायत के तहत आने वाले बैंकपुरा गांव के लोगों ने कलेक्टर से मदद की गुहार लगायी है. ग्रामीणों का आरोप है कि उनके गांव में सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं दिया जा है. धरमपुरी जनपद के तहत आने वाले बैंकपुरा के लोगों ने सरपंच और सचिव पर भेदभाव का आरोप लगाते हुये कलेक्टर से शिकायत की है.
ग्रामीणों को नहीं मिल रहा सरकारी योजनाओं का लाभ, कलेक्टर ने दिये जांच के आदेश - एमपी न्यूज
धरमपुरी जनपद पंचायत के तहत आने वाले बैंकपुरा गांव के लोगों ने गांव के सरपंच और सचिव पर भेदभाव का आरोप लगाया है. इसकी शिकायत उन्होंने कलेक्टर से की है.
ग्रामीणों की शिकायत पर कलेक्टर श्रीकांत बनोठ ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है. ग्रामीणों ने बताया कि मेहगांव पंचायत में बैंकपुरा, मेहगांव और नारेबयड़ा ये तीन गांव आते हैं. बैंकपुरा को छोड़कर दोनों जगह सरकारी सुविधाओं का लाभ दिया जा रहा है, जबकि बैंकपुरा में किसी भी सरकारी योजना का नहीं मिलता.
ग्रामीणों ने बताया कि सरपंच दयाराम वास्केल गांव से द्वेष रखते हैं, जिसके चलते सरकारी योजनाओं का लाभ किसी को नहीं मिलता. लोगों ने बताया कि वे इस समस्या को लेकर जनप्रतिनिधियों से भी मदद की गुहार लगा चुके हैं. इसके बावजूद हालत जस के तस हैं.