धार।जिले के मनावर थाना क्षेत्र में हुई मॉब लिंचिंग के मामले को लेकर ग्राम दसाई में किसानों ने चौकी पर एसपी राजेश हिगणकर के नाम ज्ञापन दिया है. विगत दिवस मनावर के पास बोरलाई गांव में किसानों के साथ हुई घटना के विरोध में सरदार पटेल युवा संगठन ने ज्ञापन दिया है.
धार में हुई मॉब लिंचिंग के मामले में किसानों ने एसपी के नाम सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की कर रहे मांग - SP Rajesh Higankar
धार के मनावर क्षेत्र में हुई मॉब लिंचिंग का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. धार के दसाई गांव के ग्रामीणों ने एसपी राजेश हिंगणकर के नाम ज्ञापन दिया हैं. साथ ही मांग की है कि घटना के दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए.
![धार में हुई मॉब लिंचिंग के मामले में किसानों ने एसपी के नाम सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की कर रहे मांग Farmers submitted memorandum to SP](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5991867-thumbnail-3x2-img.jpg)
किसानों ने सौंपा एसपी के नाम ज्ञापन
किसानों ने सौंपा एसपी के नाम ज्ञापन
किसानों ने ज्ञापन में मांग की है कि दोषी पाए गए आरोपियों को कठोर से कठोर सजा दी जाए, साथ ही घटना में जिन किसानों की मृत्यु हुई है उनके परिवार को सहायता दी जाए. बता दें कि मनावर थाना क्षेत्र मे हुई मॉब लिंचिंग का मामला गरमाता जा रहा है. घटना में बच्चा चोरी के शक में छह किसानों को लोगों ने जमकर पीटा था, जिसमें एक किसान की मौत हो गई थी, वहीं 5 गंभीर रुप से घायल है .
Last Updated : Feb 7, 2020, 5:27 PM IST