मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

धारा- 370 हटाना साहसिक फैसला, श्यामा प्रसाद मुखर्जी का सपना हुआ पूराः पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा - हिन्दी न्यूज

पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा ने जम्मू-कश्मीर से धारा- 370 हटाए जाने के फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने मोदी सरकार के फैसले ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनें को पूरा कर दिया है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा

By

Published : Aug 5, 2019, 11:52 PM IST

धार।जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटा दिया गया है. मोदी सरकार द्वारा राज्यसभा में पुनर्गठन बिल पास हो गया. बिल के पक्ष में 125 वोट पड़े जबकि विरोध में केवल 61 वोट पड़े. सरकार के इस फैसले पर पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनें को पूरा कर दिया है.

श्यामा प्रसाद मुखर्जी का सपना हुआ पूराः पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा

विक्रम वर्मा ने कहा कि धारा- 370 की वजह से जम्मू- कश्मीर को कई लाभ नहीं मिल पाते थे. जिससे वहा के लोगों का नुकसान होता था. लेकिन अब यह धारा हटने से जम्मू-कश्मीर का विकास होगा. उन्होंने कहा कि धारा 370 हटा कर भारतीय लोगों की भावनाओं का सम्मान किया है.

सरकार ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपने को पूरा कर दिया है. अब देश में एक संविधान, एक निशान और एक प्रधान लागू होगा. सरकार का यह फैसला स्वागत योग्य है. विक्रम वर्मा ने कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है. लेकिन इस फैसले के बाद से वहां के लोगों को भी हर सुविधा का लाभ मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details