मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमलनाथ झोला लेकर आए थे, इतनी संपत्ति कहां से आई- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा - कमलनाथ की संपत्ति को लेकर

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा धार जिले के दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने प्रत्याशी राजवर्धन सिंह दत्तीगांव का नामांकन फॉर्म दाखिल करवाया, जिसके बाद चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.

vd-sharma
वीडी शर्मा

By

Published : Oct 16, 2020, 7:36 PM IST

धार। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा धार जिले के बदनावर दौरे पर पहुंचे, जहां उनके साथ केंद्रीय राज्य मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला भी पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने बदनावर के बस स्टैंड पर बीजेपी प्रत्याशी राजवर्धन सिंह दत्तीगांव का नामांकन फॉर्म दाखिल करवाया. जिसके बाद सभा को भी संबोधित किया.

वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर साधा निशाना

सभा को संबोधित करते हुए वीडी शर्मा ने मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव में बीजेपी के जीत का दावा किया. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, 'ये उपचुनाव मध्यप्रदेश के किसान के बेटे शिवराज सिंह चौहान और गरीबों का खून चूस कर उद्योगपति बने कमलनाथ के बीच है. इस दौरान वीडी शर्मा ने पूर्व सीएम कमलनाथ की संपत्ति को लेकर भी सवाल खड़े किए. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने पूछा कि, 'आखिर कमलनाथ बंगाल से एक झोला लेकर आए थे, उनके पास इतनी करोड़ों की संपत्ति कहां से आई, ये बताएं.'

वीडी शर्मा ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह पर भी हमला बोलते हुए कहा कि, 'मध्यप्रदेश में दिग्विजय सिंह का चेहरा देखकर लोग खड़े हो जाते है कि, ये दिखना नहीं चाहिए, जिनके इशारे पर कमलनाथ सरकार चला रहे थे.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details