मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शहर में यूरिया का संकट, घंटों इंतजार के बाद किसानों को मिल पा रही खाद

धार में इन दिनों यूरिया की कमी के चलते किसानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आदिम जाति सेवा सहकारी समिति में किसानों को लाइन में खड़ा होना पड़ रहा है, तब जाकर प्रत्येक किसान को 3 बोरी यूरिया मिल पा रही हैं.

By

Published : Dec 10, 2019, 7:05 PM IST

urea crisis
घंटों लाइन में लगने को मजबूर किसान

धार। खाद को लेकर सरकार भले कितने ही दावे कर रही हो लेकिन जमीनी हकीकत आज भी जस की तस है, नगर पंचायत सरदारपुर में स्थित आदिम जाति सेवा सहकारी समिति में किसानों को लम्बी-लम्बी लाइनों में लगना पड़ रहा है, तब जाके कहीं यूरिया मिल पा रहा है. संस्था हर एक किसान को 3 बोरी यूरिया दे रही है.

घंटों लाइन में लगने को मजबूर किसान


रबी की फसल की बोवनी के बाद से ही यूरिया की किल्लत लगातार हो रही है. इस बार गेंहू की बोवनी का रकबा अधिक है. ऐसे में किसानों को पर्याप्त मात्रा में यूरिया की जरूरत है, लेकिन खाद का आवश्यकता में कमी होना किसानों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. ये समय सिंचाई का है, लेकिन यूरिया खाद के लिए सिंचाई का काम बंद कर दिया गया है. यूरिया की कमी के चलते बाजार में मूल्य से अधिक भाव में यूरिया मिल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details