मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

धार: लूट में नाकाम होने पर बदमाशों ने दो पुलिसकर्मियों को मारी गोली - अज्ञात बदमाशों ने पुलिस जवानों पर चलाई गोली

धार जिले के सरदापुर थाने की रिगनोद चौकी अंतर्गत टांडा घाट में देर रात बदमाशों ने दो पुलिस जवानों को गोली मार दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौकाए वारदात से फरार हो गए.

unknown-miscreants-opened-fire-on-two-police-men-in-sardarpur-dhar
धार

By

Published : Apr 22, 2020, 7:54 AM IST

Updated : Apr 22, 2020, 11:03 AM IST

धार। सरदारपुर थाने की रिगनोद चौकी अंतर्गत टांडा घाट में देर रात अज्ञात बदमाशों ने गश्त कर रहे 34वीं बटालियन के 2 पुलिस जवानों को गोली मार दी है, गोली लगने से जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें सरदारपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है.

देर रात बदमाशों ने दो पुलिस जवानों को गोली मारी

ये वारदात राजगढ़ कुक्षी मार्ग पर स्थित टांडा घाट की है, जहां लूट के इरादे से बदमाशों ने एक वाहन सवार का पीछा किया, पीड़ित ने जैसे- तैसे चौकी पहुंचकर आपबीती बताई. चौकी में तैनात पुलिसकर्मी बदमाशों की तलाश करते हुए मौके पर पहुंचे, जहां बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी. गोली लगने से दोनों पुलिसकर्मी घायल हो गए, जवानों ने अपने साथियों को वायरलेस के माध्यम से सूचना दी, क्षेत्र में गश्त कर रहे दूसरे जवान मौके पर पहुंचे और उन्हें अस्पताल पहुंचाया.

इस दौरान बदमाश घटनास्थल से फरार हो गए. वहीं घटना की सूचना के बाद कुक्षी एसडीओपी, टांडा थाना प्रभारी, रिंगनोद चौकी प्रभारी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है साथ ही बदमाशों की तलाश की जा रही है.

Last Updated : Apr 22, 2020, 11:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details