धार(पीटीआई भाषा)मध्य प्रदेश के धार जिले में 11वीं सदी की विवादित ऐतिहासिक इमारत भोजशाला में अज्ञात लोगों ने कथित तौर पर एक मूर्ति रखने की कोशिश की, यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को दी. उन्होंने बताया कि शनिवार रात को हुई इस घटना के बाद परिसर के आसपास सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है.
तार काटकर मूर्ति रखने का प्रयास:हिंदू और मुस्लिम दोनों भोजशाला पर दावा करते हैं, जिसका नाम राजा भोज से लिया गया है और यह भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) द्वारा संरक्षित स्मारक है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत सिंह बाकरवाल ने संवाददाताओं को बताया कि "अज्ञात असामाजिक तत्वों ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अधीन भोजशाला के बाहर सुरक्षा के लिए लगाए गए कंटीले तार के बाड़ को रात्रि में काटकर इस स्मारक में मूर्ति रखने का प्रयास किया." उन्होंने कहा कि "मामले की जानकारी होने पर पुलिस प्रशासन ने मामले में संज्ञान लिया. फिलहाल सीसीटीवी फुटेज व वीडियो प्राप्त कर विस्तृत जांच की जा रही है, जांच के आधार पर आरोपियों के खिलाफ उचित वैधानिक कार्रवाई की जाएगी."