मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

500 परिवारों की कौन छीन रहा रोटी ?

पट्टा नवीनीकरण को लेकर मत्स्य विभाग बरत रहा ढिलाई. माझी समाज के 500 परिवार दो वक्त की रोटी के मोहताज हो गए हैं.

The people of Majhi society are on the verge of unemployment.
बेरोजगारी की कगार पर

By

Published : Feb 4, 2021, 7:20 PM IST

धार।पट्टा नवीनीकरण को लेकर माझी समाज के लोगो के सामने दो वक्त की रोटी जुटाने का संकट खड़ा हो गया हैं. आठ दिन बाद भी प्रशासन ने माझी समाज को आवंटित पट्टों के नवीनीकरण की प्रक्रिया शुरू नहीं की है. जिसके कारण समाज के 500 परिवार बेरोजगार होने की कगार पर हैं. 27 जनवरी को समाज के लोगोंं ने नगरपालिका परिसर में धरना भी दिया था. तब प्रशानिक अधिकारियों ने मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन तो दिया था. लेकिन आठ दिन बीत जाने पर भी प्रकिया शुरू नहीं की गई.

मत्स्य उद्योग सहकारी संस्था के अध्यक्ष दुर्गा सिंह कदम ने बताया, कि 6 महीने से काम बंद रहने की वजह से काफी नुकसान हो रहा है. कदम के मुताबिक मछली पालन के व्यापार से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति को एक दिन में लगभग 400 से 500 रुपये का नुकसान हो रहा है. नगरपालिका में पता करने पर यहां से प्रस्ताव मत्स्य विभाग को पहुंचा देने की बात कही जाती है. अब मत्स्य विभाग पट्टा नवीनीकरण की प्रक्रिया पूरी करने में ढिलाई बरत रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details