मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कुक्षी में मिला कोरोना का नया मरीज, इन जगहों पर लागू हुआ अघोषित कर्फ्यू - Sutar Mohalla Cantonment Area declared

धार जिले के कुक्षी में सुतार मोहल्ले से कोरोना का एक मरीज मिला है, जिसके चलते पूरे क्षेत्र को सील कर कंटेन्टमेंट एरिया घोषित कर दिया गया है. इसके साथ ही ऐतियात के तौर पर कुक्षी, सरदारपुर और राजगढ़ नगर में अघोषित रूप से कर्फ्यू लागू कर दिया गया है.

Unannounced curfew implemented in Kukshi, Sardarpur and Rajgarh in dhar
धार जिले के कुक्षी नगर में मिला कोरोना का नया मरीज

By

Published : Apr 28, 2020, 8:42 PM IST

धार। जिले में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है, जिसके चलते कोरोना मरीजों की सख्या 40 हो गई है. ताजा मामला कुक्षी के सुतार मोहल्ले से सामने आया है. जिसके चलते पूरे क्षेत्र को सील कर कंटेन्टमेंट एरिया घोषित कर दिया गया. ऐतियात के तौर पर सरदारपुर और राजगढ़ में अघोषित रूप से कर्फ्यू लागू कर दिया गया है.

दरसअल, जिस युवक कि सोमवार रात को कोरोना वायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उसके कांटेक्ट हिस्ट्री सरदारपुर, राजगढ़ के साथ ही कुक्षी से भी सामने आई है, जिसके बाद सुरक्षा की दृष्टि से कुक्षी ,सरदारपुर और राजगढ़ में अघोषित रूप से कर्फ्यू लगा दिया है.

बता दें कि धार में इस केस को मिलाकर 40 केस सामने आ चुके हैं. जबकि एक मरीज की मौत भी हो चुकी है. हालातों को देखते हुए धार नगर में 29 अप्रैल तक कर्फ्यू जारी रहेगा. वहीं कुक्षी, सरदारपुर और राजगढ़ में कर्फ्यू अघोषित रूप लगाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details