धार।गंधवानी पहुंचे वन मंत्री उमंग सिंघार ने राहुल गांधी के बचाव में बीजेपी पर हमला बोला है, पुलवामा अटैक की पहली बरसी को लेकर राहुल गांधी ने पुलवामा अटैक में शहीद हुए सेना के जवानों को श्रद्धांजलि दी और ट्वीट कर 3 सवाल पूछे थे, जिसके बाद कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल गांधी पर निशाना साधा था. जिस पर पलटवार करते हुए उन्होंने कैलाश विजयवर्गीय और पूरी भारतीय जनता पार्टी को नादान बताया है.
मंत्री उमंग सिंघार ने कहा कि ये पूरे देश की जनता को नादान समझ रहे हैं, पुलवामा के नाम पर, मंदिर के नाम पर, कश्मीर के नाम पर, पाक अधिकृत कश्मीर के नाम पर, इन सबको लेकर बात करते हैं, ये हिंदुस्तान के बाहर के पाकिस्तान की बात करते हैं. हिंदुस्तान के लोगों को रोजगार कैसे मिले, काम धंधे कैसे हों बेरोजगारी दूर करने की बात नहीं करते हैं.
यह भी पढ़े :पुलवामा अटैक पर राहुल ने उठाए सवाल, विजयवर्गीय ने साधा निशाना
मंत्री उमंग सिंघार ने राहुल गांधी को लेकर कहा कि जिस तरीके से राहुल गांधी पूरे देश की चिंता करते हैं और अपने अनुभव से समझते हैं. वो बीजेपी के लोग नहीं समझते, इसीलिए बीजेपी के लोग नादानी पर नादानी करते रहते हैं, इन्होंने शाहीनबाग को लेकर नादानी की तो दिल्ली के अंदर क्या हुआ, इनको पता चल गया.