मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राहुल पर कैलाश के वार का मंत्री ने दिया जवाब, विजयवर्गीय और बीजेपी को बताया नादान

धार में वन मंत्री उमंग सिंघार ने राहुल गांधी के बचाव में बीजेपी पर हमला बोला, उन्होंने कैलाश विजयवर्गीय के राहुल गांधी को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार किया, जिसमें उन्होंने कैलाश विजयवर्गीय और पूरी बीजेपी को नादान बताया है.

Minister Umang Singhar told the victory to Vijayvargiya and BJP
मंत्री उमंग सिंघार ने विजयवर्गीय और बीजेपी को बताया नादान

By

Published : Feb 14, 2020, 8:51 PM IST

धार।गंधवानी पहुंचे वन मंत्री उमंग सिंघार ने राहुल गांधी के बचाव में बीजेपी पर हमला बोला है, पुलवामा अटैक की पहली बरसी को लेकर राहुल गांधी ने पुलवामा अटैक में शहीद हुए सेना के जवानों को श्रद्धांजलि दी और ट्वीट कर 3 सवाल पूछे थे, जिसके बाद कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल गांधी पर निशाना साधा था. जिस पर पलटवार करते हुए उन्होंने कैलाश विजयवर्गीय और पूरी भारतीय जनता पार्टी को नादान बताया है.

मंत्री उमंग सिंघार ने विजयवर्गीय और बीजेपी को बताया नादान

मंत्री उमंग सिंघार ने कहा कि ये पूरे देश की जनता को नादान समझ रहे हैं, पुलवामा के नाम पर, मंदिर के नाम पर, कश्मीर के नाम पर, पाक अधिकृत कश्मीर के नाम पर, इन सबको लेकर बात करते हैं, ये हिंदुस्तान के बाहर के पाकिस्तान की बात करते हैं. हिंदुस्तान के लोगों को रोजगार कैसे मिले, काम धंधे कैसे हों बेरोजगारी दूर करने की बात नहीं करते हैं.

यह भी पढ़े :पुलवामा अटैक पर राहुल ने उठाए सवाल, विजयवर्गीय ने साधा निशाना

मंत्री उमंग सिंघार ने राहुल गांधी को लेकर कहा कि जिस तरीके से राहुल गांधी पूरे देश की चिंता करते हैं और अपने अनुभव से समझते हैं. वो बीजेपी के लोग नहीं समझते, इसीलिए बीजेपी के लोग नादानी पर नादानी करते रहते हैं, इन्होंने शाहीनबाग को लेकर नादानी की तो दिल्ली के अंदर क्या हुआ, इनको पता चल गया.

राहुल गांधी ने ट्वीट कर साधा था बीजेपी पर निशाना

राहुल गांधी ने ट्वीट कर तीन सवाल पूछे थे, जिनमें पहला सवाल था कि इस हमले से सबसे ज्यादा किसको फायदा मिला, दूसरा सवाल में पूछा था कि हमले के बाद हुई जांच का परिणाम क्या निकला और तीसरे सवाल में पूछा था कि बीजेपी सरकार ने इस हमले को लेकर हुई चूक के लिए किसे जिम्मेदार ठहराया.

कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल गांधी को बताया था नादान

सवालों से भरे ट्वीट को लेकर बीजेपी ने राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल गांधी के सवालों से भरे ट्वीट को लेकर उन्हें नादान बताया, इसी बयान पर वन मंत्री उमंग सिंघार ने राहुल गांधी का बचाव करते हुए कैलाश विजयवर्गीय पर पलटवार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details