धार। लॉकडाउन के बीच अन्नदाताओं से गेहूं खरीदी की जा रही है, वहीं खरीदी केंद्रों पर अव्यवस्थाओं के चलते उपज खरीदने में 2 से 3 दिन का समय लग रहा है, जिसके चलते एमपी के कई जिलों में गेहूं खरीदी केंद्रों पर किसानों के ट्रैक्टरों और अन्य वाहनों की लंबी-लंबी लाइनें लग रही हैं.
जिससे किसान खासे परेशान हो रहे हैं, किसानों की इसी समस्या को लेकर कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे उमंग सिंघार ने कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर बड़ा हमला बोला है.
उन्हों एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि सिंधिया जी, क्या सीएम शिवराज सिंह से भी कहेंगे कि किसानों की समस्या हल नहीं हुई तो मैं सड़क में उतर जाऊंगा. आपकी ही सरकार में किसान अपनी उपज बेचने के लिए 3 से 4 दिनों से कतार में खड़ा है, उनके लिए ना तो पीने के पानी की व्यवस्था है और ना ही तपती धूप से बचने के लिए छाया का इंतजाम. क्योंकि सरकार तो आप हैं.
दरअसल जब प्रदेश में कमलनाथ सरकार थी तब ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अतिथि शिक्षक समस्याओं को लेकर सरकार पर हमला बोला था और कहा था कि अतिथि शिक्षकों की समस्या हल नहीं हुई तो मैं उनकी समस्याओं को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ सड़क पर उतर आऊंगा.