मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री उमंग सिंघार ने शिवराज के मंत्रियों को दी बधाई, निशाना भी साधा - Umang Sighar's target bjp

पूर्व मंत्री उमंग सिंघार ने शिवराज मंत्रिमंडल में शामिल मंत्रियों को बधाई दी है. लेकिन उमंग सिंघार ने मंत्रिमंडल पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि इस मंत्रिमंडल में ब्राह्मण और आदिवासी विधायकों को पर्याप्त संख्या में जगह नहीं दी गई है.

Former Minister Umang Singhar
पूर्व मंत्री उमंग सिंघार

By

Published : Jul 2, 2020, 4:23 PM IST

धार।पूर्व मंत्री उमंग सिंघार ने शिवराज मंत्रिमंडल में शामिल मंत्रियों को बधाई दी है. लेकिन उमंग सिंघार ने मंत्रिमंडल पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि इस मंत्रिमंडल में ब्राह्मण और आदिवासी विधायकों को पर्याप्त संख्या में जगह नहीं दी गई है. पूर्व मंत्री उमंग सिंघार ने ट्वीट कर कहा कि मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार को 100 दिन पूरे हो चुके हैं. लंबी रस्साकशी के बाद में शिवराज सिंह सरकार के मंत्रिमंडल का गठन आज हुआ है. जिसमें सिंधिया समर्थकों के साथ अन्य विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है. पूर्व मंत्री ने ट्वीट कर शिवराज सरकार पर मंत्रिमंडल के गठन को लेकर निशाना साधा है.

बता दें कि लंबे समय से टल रहा शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार आज संपन्न हो गया. सुबह 11 बजे राजभवन में कार्यवाहक राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने नेताओं को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल में ज्योतिरादित्य सिंधिया के सर्मथकों का दबदबा रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details