मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दो पहिए वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, पांच बाइक सहित दो आरोपी गिरफ्तार - thief gang busted in Dhar

धार पुलिस ने 2 आरोपियों के साथ 5 बाइक को बरामद किया है. जिनकी कुल कीमत 3 लाख रुपये आंकी जा रही है.

thief gang busted in Dhar

By

Published : Jun 6, 2021, 3:18 AM IST

धार। सरदारपुर-राजोद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 2 आरोपियों के साथ 5 बाइक को बरामद किया है. जिनकी कुल कीमत 3 लाख रुपये आंकी जा रही है. राजोद पुलिस ने दो पहिया वाहन चोर गैंग के खिलाफ एसपी के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत दो शातिर बदमाशों से 3 लाख रुपये मूल्य की पांच मोटरसाइकिल बरामद करने में सफलता हासिल की है. राजोद थाना प्रभारी बीएस वसुनिया ने बताया कि बीते 24 मार्च को रात में अज्ञात बदमाशों ने पेट्रोल पंप के पीछे से एक बुलेट चोरी होने पर रिपोर्ट फरियादी प्रशांत कुमार ने राजोद थाने में दर्ज कराई थी.

5 बाइक सहित दो आरोपी गिरफ्तार

चोरी की पांच बाइक बरामद

मई माह में भी अज्ञात बदमाशों द्वारा 2 दुपहिया वाहन की चोरी की रिपोर्ट राजोद थाने में दर्ज करवाई थी. जिसके बाद राजोद पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सतत चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान राजोद क्षेत्र में वाहन चेकिंग में भरत मेडा और रतन सिंह, को पकड़ा है. जिनसे कड़ी पूछताछ के बाद उनकी निशानदेही पर राजोद क्षेत्र से चोरी की हुई 5 बाइक बरामद करने में सफलता प्राप्त की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details