मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस थाने में जब्त दोपहिया वाहन हुए नीलाम, बड़ी संख्या में खरीददार हुए शामिल - वाहनों की नीलामी

जिले के बदनावर पुलिस थाने में सालों से बेकार पड़े हुए वाहनों की नीलामी की गई, जिसमें बड़ी संख्या में खरीददार मौजूद थे.

पुलिस थाने में जब्त दोपहिया वाहन हुए नीलाम

By

Published : Sep 21, 2019, 12:52 PM IST

धार। जिले के बदनावर पुलिस थाने में वाहनों की नीलामी का कार्य किया गया. नीलामी का कार्य एसडीएम नेहा साहू की उपस्थिति में पूरा हुआ. वहीं एसडीएम नेहा साहू ने बताया कि पुलिस थाना बदनावर और कानवन में पुलिस एक्ट में जब्त लावारिस दो पहिया वाहनों को थाना परिसर में नीलाम किया गया. नीलामी कार्य मे 35 लोगों ने रकम जमा करके भाग लिया था. वहीं वाहनों की नीलामी के दौरान खरीददारों ने बोली लगाई.

पुलिस थाने में जब्त दोपहिया वाहन हुए नीलाम

नीलामी में एसडीएम नेहा साहू के साथ एसडीओपी जयंतसिंह राठौर, तहसीलदार योगेंद्रसिंह मोर्य, टीआई सीबी सिंह उपस्थित थे. वहीं नीलामी के दौरान वाहनों पर क्रम लगाकर उन्हीं क्रम के हिसाब से नीलामी की गई.

टीआई सीबी सिंह ने बताया कि नीलामी में 22 वाहन कानवन पुलिस थाने और 49 बदनावर पुलिस थाने के नीलाम किए गए है. वहीं नीलामी में दो लाख 12 हजार 600 रुपए बदनावर थाने के वाहनों और 74 हजार 900 रुपए कानवन थाने के वाहनों की नीलामी से आए हैं. इस नीलामी के दौरान एसआई ओपी दुबे, अनिल सिंह घुरैया, प्रधान आरक्षक दिनेश सिसोदिया, आरक्षक अनिल द्विवेदी भी उपस्थित थे. वही एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने समय सीमा में नीलामी की कार्रवाई को पूरा करने के लिए अनुभाग बदनावर की प्रशंसा करते हुए पुरस्कार देने की भी घोषणा की हैं.

बता दें कि कई सालों से यह वाहन पुलिस थानों में बेकार पड़े हुए थे. जिसके चलते एसपी के निर्देश पर नीलामी की प्रक्रिया हुई है. जिसमें कुल 71 वाहनों की नीलामी हुई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details