मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

धार: जेल की दीवार फांद कर फरार हुए दो कैदी, घंटों मशक्कत के बाद गिरफ्तार - गिरफ्तार

धार जिला जेल में 25 आर्म्स एक्ट और दुष्कर्म के आरोपी अन्नू और नूर सिंह जेल की दीवार फांद कर भाग गए. कैदियों के भागने के बाद पुलिस ने एक घंटे की मशक्कत के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

जिला जेल, धार

By

Published : Apr 13, 2019, 6:43 PM IST

धार। जिला जेल से दो कैदियों के जेल की दीवार फांद कर भागने का मामला सामने आया है. दोनों ही आरोपी योजनाबद्ध तरीके से जिला जेल से भागने में कामयाब हुए. दोनों आरोपियों के जेल से भागने की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जेल प्रबंधन और धार कोतवाली पुलिस ने दोनों कैदियों को एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया.

जेल से फरार हुए दो कैदी गिरफ्तार


दरअसल धार जिला जेल में 25 आर्म्स एक्ट और दुष्कर्म के आरोपी अन्नू और नूर सिंह सजा काट रहे थे. इसी दौरान इन दोनों कैदियों ने जेल की दीवार फांद कर भागने का प्लान बनाया. कैदी अन्नू और नूर सिंह ने पहले जेल की बाथरूम के दरवाजे से लोहे की रॉड निकाली और उसके बाद उससे 2 चद्दर बांध कर उसका फंदा बनाया और उसी का सहारा लेकर दोनों कैदी जिला जेल की दीवार फांद कर फरार हो गए.


इस मामले में जिला जेल अधीक्षक सतीश कुमार उपाध्याय ने बताया कि जेल पहरी सीताराम पटेल और सिपाही मुकेश सोलंकी की लापरवाही सामने आने पर तत्काल प्रभाव से दोनों को निलंबित कर दिया गया है.
वहीं धार पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि जेल से 2 किलोमीटर दूर आर.टी.ओ ऑफिस के समीप से कैदियों को जेल प्रबंधन और कोतवाली पुलिस ने मिलकर गिरफ्तार किया और दोनों कैदियों के खिलाफ जेल अभिरक्षा से फरार होने के संबंध में मामला दर्ज किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details