धार/मनावर। शिक्षा के नाम पर सरकार करोड़ों रुपए खर्च कर रही है, तो वहीं माता-पिता अपने बच्चों को पैसों की लालच में मजदूरी करने पर मजबूर कर रहे है. ऐसा ही मामला मनावर थाना क्षेत्र से आया है, जिसमें चाइल्ड हेल्पलाइन और महिला बाल संरक्षण बाल श्रमिक विभाग धार ने दो पिकअप वाहनों को पकड़ा है. जिनमें 57 बाल मजदूर पाए गए है.
बाल मजदूरों से भरे दो पिकअप वाहन जब्त, मिले 57 बाल मजदूर - found 57 child laborers
चाइल्ड हेल्पलाइन व महिला बाल संरक्षण बाल श्रमिक विभाग धार ने दो पिकअप वाहनों को पकड़ा है. जिनमें 57 बाल मजदूर पाए गए है, सभी बाल मजदूरों के परिजनों को बुलाकर उन्हें समझाइश देकर छोड़ा गया है.
कॉपी-पेंसिल के अभाव में मजदूरी को मजबूर
बाल मजदूरों को चाइल्ड हेल्प लाइन व महिला बाल संरक्षण बाल श्रमिक विभाग में बच्चों को पढ़ाई करने की समझाइश दी गई. जिसमें 15 बच्चे कॉपी-पेंसिल के अभाव में मजदूरी करने पर मजबूर थे. जिन्हें मां हरसिद्धि मानव सेवा संस्थान सिंघाना द्वारा कॉपी, पेंसिल, कंपास बॉक्स देकर सभी बच्चों के परिजनों को बुलाकर बच्चों को पढ़ाने के लिए समझाइश दी गई, जिसके बाद बच्चों को परिजनों को सौंप दिया गया.
बता दें कि सभी बाल श्रमिक विधानसभा गंधवानी से मनावर विधानसभा के ग्राम मांडवी के किसानों के खेत पर मजदूरी करने जा रहे थे. सिंघाना पुलिस ने दोनों पिकअप वाहनों पर ओवरलोडिंग के तहत चालानी कार्रवाई किया, साथ ही पुलिस की आगे की कार्रवाई जारी है.