धार। कानवन थाना क्षेत्र के गांव जलोद खेता में स्थित पवन चक्की में 2 युवक फंस गए. जिन्हें रेस्क्यू कर बाहर निकाला जा रहा है. फंसे युवकों में से एक की मौत हो गई है. दोनों युवक ऊपर क्यों चढ़े थे. इसकी किसी को कोई जानकारी नहीं है.
पवन चक्की की लिफ्ट में फंसे 2 युवक, एक की मौत, बचाव कार्य जारी
धार जिले के गांव जलोद खेता में पवन चक्की में 2 युवक फंस गए. जिनमें से एक की मौत हो गई है. दोनों को रेस्क्यू किया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक, रिन्यू पावर के लॉक नंबर 107 पर रात में 2 युवक ऊपर चढ़े थे. पवन चक्की के टावर पर दोनों बीच में लिफ्ट में फंसे हुए हैं. लिंबावास से रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची व दोनों को नीचे उतारने में जुटी है. दोनों युवक लिफ्ट में फंसे हैं, जिसमें से एक की मौत हो चुकी है. पवन चक्की सुजलॉन कंपनी की है.
कंपनी के अधिकारी व कानवन टीआई केएस गहलोत भी मौके पर पहुंच गए हैं. दोनों युवक रात से ही फंसे हुए हैं. दोनों युवक कौन हैं और ऊपर क्यों चढ़े. इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है.