मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक्सीडेंट: प्लाई से भरा ट्रक पलटने से ट्रक ड्राइवर सहित दो लोगों की मौत - naogaon police dhar

गुजरात से इंदौर की ओर जा रहा प्लाई से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. जिससे हादसे में ट्रक चालक सहित दो लोगों की मौत हो गई है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Ply truck reflex
प्लाई से भरा ट्रक पलटा

By

Published : Aug 22, 2020, 12:21 AM IST

धार।इंदौर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर मोदी पेट्रोल पंप के समीप गुजरात से इंदौर की ओर जा रहा प्लाई से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. घटना में दो लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि प्लाई से भरा हुआ ट्रक जब गुजरात से इंदौर की ओर जा रहा था तभी इंदौर -अहमदाबाद रोड पर धार मोदी पेट्रोल पंप के समीप बाइक सवार को बचाने में प्लाई से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर रोड से नीचे उतरकर पलट गया.

ट्रक पलटने से ट्रक ड्राइवर सहित दो लोगों की मौत

हादसे में प्लाई से भरा ट्रक पलटने के बाद चकना चूर हो गया. हादसे में ट्रक चालक और बाइक सवार सहित दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि ट्रक का हेल्पर गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसे इलाज के लिए धार के शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर पहुंची नौगांव पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से प्लाई के नीचे दबे अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है. मृतकों के शवों को भी पोस्टमार्टम के लिए धार के शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया है.

खेत में गिरी प्लाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details