मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

धार में पिता-पुत्र की मौत से मातम, आकाशीय बिजली गिरने से हुआ हादसा - Madhya Pradesh News

धार में आकाशीय बिजली गिरने से पिता-पुत्र की मौत हो गई है. परिजनों का कहना है कि तेज आंधी के साथ हो रही बारिश के बीच अचानक बिजली गिरी और उनकी मौत हो गई.

dhar news
धार समाचार

By

Published : Jun 7, 2021, 5:11 PM IST

धार।जिले के सरदारपुर के फुलगवाड़ी गांव में पिता-पुत्र की मौत से लोग सहमे हुए हैं. परिवार के मुताबिक, आकाशीय बिजली गिरने से दोनों की मौत हुई है. वही करंट लगने से मृत्यु होने की बात भी सामने आ रही है.

जानकारी के मुताबिक, दोनों को संदिग्ध हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने पिता-पुत्र दोनों को मृत घोषित कर दिया. मामले में डॉक्टर एमएल जैन का कहना है कि अभी कुछ कहा नहीं जा सकता कि इनकी मौत कैसे हुई है. पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारण का पता चल पाएगा.

आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत, दूसरी की हालत गंभीर, ग्वालियर रेफर

परिवार का कहना है कि दोनों की मौत आकाशीय बिजली गिरने से हुई है. रविवार की शाम करीब 6 बजे तेज हवा-आंधी के साथ बारिश हो रही थी, तभी अचानक आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में पिता-पुत्र आ गए. दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें म़त घोषित कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details