धार।जिले के सरदारपुर के फुलगवाड़ी गांव में पिता-पुत्र की मौत से लोग सहमे हुए हैं. परिवार के मुताबिक, आकाशीय बिजली गिरने से दोनों की मौत हुई है. वही करंट लगने से मृत्यु होने की बात भी सामने आ रही है.
जानकारी के मुताबिक, दोनों को संदिग्ध हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने पिता-पुत्र दोनों को मृत घोषित कर दिया. मामले में डॉक्टर एमएल जैन का कहना है कि अभी कुछ कहा नहीं जा सकता कि इनकी मौत कैसे हुई है. पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारण का पता चल पाएगा.