धार। जिले में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है. मंगलवार को धार में 13 वर्षीय मासूम और उसकी मां की कोरोना वायरस से संक्रमित पायी गई है. दोनों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.मां बेटी कुक्षी की रहने वाली हैं. कोरोना वायरस से संक्रमित होने की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद में जिले में अब कोरोना वायरस से संक्रमित एक्टिव केसों की संख्या 12 से बढ़कर 14 हो चुकी है.
धार में मां-बेटी पायी गईं कोरोना पॉजिटिव, एक्टिव केस की संख्या बढ़कर हुई 14 - Corona infected case in Dhar
धार में मंगलवार को दो नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिसके बाद जिले में अब कोरोना से संक्रमित एक्टिव केस की संख्या 14 हो चुकी है.
जिले में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 125 हो चुकी है, जिनमें से 108 मरीज कोरोना वायरस से जंग जीतकर पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं, वहीं जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से 3 मौतें हो चुकी हैं, जिनमें से दो मामले कुक्षी के तो एक मामला धार का है.
अब कोरोना वायरस से संक्रमित एक्टिव केसों की संख्या 14 है, जिनमें से 12 मरीजो का इलाज धार में किया जा रहा है, तो वहीं 2 मरीजों का उपचार इंदौर में चल रहा है. लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के संक्रमण को देखकर जिला प्रशासन और सख्त हो चुका है.