धार। जिले में 2 और मरीजों ने कोरोना वायरस से जंग जीत ली है और वह पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं, जिसके चलते धार में कोरोना वायरस से संक्रमित एक्टिव केसों की संख्या 5 हो चुकी है. धार में अभी तक 2 हजार 184 लोगों के कोरोना वायरस के संक्रमण से संबंधित जांच के लिए सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 1826 लोगों की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की निगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है.
दो मरीजों ने जीती कोरोना से जंग, जिले में संक्रमित एक्टिव केसों की संख्या हुई पांच - Two more corona patients recover in torrent
प्रदेश भर में जहां लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे है वहीं धार में इसमें कमी दिखाई दे रही है और लोग ठीक होकर घर लौट रहे है. सोमवार को दो और कोरोना संक्रमितों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है.
वहीं 128 मरीजों की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिनमें से 119 मरीज कोरोना वायरस से जंग जीतकर पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं, वहीं जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से 4 मौतें भी हो चुकी हैं, जिनमें से दो मामले कूक्षी के और एक-एक मामला धार और मनावर का है.
फिलहाल जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित एक्टिव केसों की संख्या 5 है, जिनमें से 4 मरीजों का उपचार धार के कोविड केयर सेंटर में चल रहा है तो वहीं एक मरीज का इंदौर में इलाज जारी है, जिन मरीजों का उपचार धार के कोविड केयर सेंटर में चल रहा है, उनकी स्वास्थ्य स्थिति सामान्य है, वह जल्द ही कोरोना वायरस के संक्रमण से पूर्ण रूप से स्वस्थ हो जाएंगे.