धार। मुंबई आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर दूधी बाईपास पर यादव ढाबा के समीप गुरुवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. एक स्कॉर्पियो ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. जबकि नौ लोग घायल हो गए. जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
भीषण सड़क हादसे में दो की मौत, नौ घायल - घायल
जिले में एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. जबकि नौ लोग घायल हो गए. जिनका इलाज जारी है.
क्षतिग्रस्त कार
जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियो गाड़ी से मजदूर इंदौर से खरगोन जा रहे थे. तभी दूधी बाईपास पर स्कॉर्पियो ने एक मोटर साइकिल सवार को टक्कर मारते हुए वहां खड़ी आईसर में घुस गई. जिसमें 9 लोग घायल हो गए एवं दो लोगों की मृत्यु हो गई. घायलों को उपचार के लिए धामनोद अस्पताल भेजा गया, जहां से पांच व्यक्तियों को इंदौर रैफर किया गया.