धार। प्रदेश के उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने काछीबड़ोदा सहित क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा किया और 6 करोड़ से अधिक के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण किया, इस दौरान कांग्रेस के करीब 207 कार्यकर्ताओं ने बीजेपी की सदस्या ली. मंत्री ने दौरे की शुरुआत काछीबड़ोदा से की, जिसके बाद वे धमाना, खेरवास, कल्याणपुरा, कारोदा, बेंगन्दा, मियांखेड़ी, जवासिया, सिलोदिया, पालीबड़ोदा के बाद ढोलाना पहुंचे. इस दौरे के दौरान गांव-गांव मंत्री का ग्रामीणों ने स्वागत किया.
धार में कांग्रेस को बड़ा झटका, 207 कांग्रेसियों ने थामा बीजेपी का दामन - मध्यप्रदेश समाचार
बदनावर में कांग्रेस के 207 कार्यकर्ताओं ने हाथ का साथ छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया है.
dhar-district
दौरे के दौरान ढोलाना गांव में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस के जनपद पंचायत सदस्य संजय मुकाती सहित 206 कांग्रेसी हाथ का साथ छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए. उद्योग मंत्री के साथ पूर्व विधायक खेमराज पाटीदार, मंडी बोर्ड के पूर्व डायरेक्टर राजेश अग्रवाल, भाजपा जिला महामंत्री मनोज सोमानी आदि ने सभी का भाजपा का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया. काछीबड़ोदा गांव में भी नायता समाज के वरिष्ठ हाजी अहमद नूर ने कांग्रेस छोड़ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.