मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

65 वीं राष्ट्रीय शालेय कराटे प्रतियोगिता में धार के बच्चों ने जीता गोल्ड मेडल - कुमकुम श्रीवास्तव

जबलपुर में आयोजित राष्ट्रीय शालेय कराटे चैंपियनशिप में धार की दो बेटियों और एक बेटे ने गोल्ड मेडल हासिल कर नाम रौशन किया.

65 वीं राष्ट्रीय शालेय कराटे प्रतियोगिता , 65th National School Karate Competition,  तीन गोल्ड मेडल , धार न्यूज , dhar news , धार कराटे ऐसोशियन , 2हजार खिलाड़ी , अंडर 17 ग्रुप , Under 17 Group , गोल्ड मेडलिस्ट लक्षिता यादव , कुमकुम श्रीवास्तव,  बृजराज कुमार
धार के 3 खिलाड़ियों ने जीता कराटे में गोल्ड

By

Published : Dec 7, 2019, 11:30 PM IST

धार। जिले ने बैडमिंटन के बाद अब कराटे में अपना डंका बजाया है. 65वीं राष्ट्रीय शालेय कराटे चैंपियनशिप का आयोजन जबलपुर में किया गया था, जिसमें देश के 28 राज्यों से 2 हजार से अधिक कराटे खिलाड़ियों ने भाग लिया था. वहीं धार की दो बेटी और एक बेटे ने गोल्ड मेडल हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है.

धार के 3 खिलाड़ियों ने जीता कराटे में गोल्ड

तीनों गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ी लक्षिता यादव, कुमकुम श्रीवास्तव और बृजराज कुमार का वापस लौटने पर कराटे ऐसोशियन और भारतीय खेल प्राधिकरण ने जोरदार स्वागत किया. विजेता लक्षिता यादव ने बताया कि शालेय कराटे चैंपियनशिप में अंडर-17 ग्रुप में गोल्ड मेडल हासिल किया, वो भविष्य में कराटे की सबसे बड़ी खिलाड़ी बनना चाहती हैं. कुमकुम श्रीवास्तव ने भी अंडर-17 ग्रुप में गोल्ड हासिल किया, और अंडर-19 ग्रुप में बृजराज कुमार ने गोल्ड हासिल किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details