धार। जिले के लुनेरा बुजुर्ग गांव के बाइक सवार दो लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई, बाइक से जा रहे सास-दामाद को तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी थी, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई और चालक घटना के बाद वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया. वाहन में बैठे एक अन्य व्यक्ति को भी चोट लगी है.
सड़क हादसे में बाइक सवार सास-दामाद की मौत, पिकअप चालक फरार - two died in a road accident
धार के धरमपुरी थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में बाइक से जा रहे सास-दामाद की मौके पर ही मौत हो गई.
![सड़क हादसे में बाइक सवार सास-दामाद की मौत, पिकअप चालक फरार road accident in dhar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6132639-thumbnail-3x2-dhar.jpg)
पिकअप वाहन और बाइक में भिड़ंत
पिकअप वाहन और बाइक में भिड़ंत
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए धरमपुरी के शासकीय अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल धरमपुरी पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. वहीं घटनास्थल से पिकअप वाहन को भी जब्त कर लिया है और चालक की तलाश शुरू कर दी है.