धार। पूरे देश में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है, जहां एक ओर सतर्कता बरतने के बजाए लोग बेपरवाह नजर आ रहे हैं. इसी का असर एक बार फिर से धार में देखने को मिला है, जहां कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. अब दो नए लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है. यह दोनों ही मामले बदनावर नगर के हैं, जिसकी जानकारी लगते ही बदनावर स्थित जेल रोड को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर पूरी तरीके से सील कर दिया गया है. हालांकि जिन दो युवकों की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है, वह पहले से ही क्वारंटाइन थे, जिन्हें अब इलाज के लिए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है.
धार में मिले कोरोना के दो नए मरीज, कुल आंकड़ा बढ़कर हुआ 143 - corona case dhar
धार में एक बार फिर से कोरोना विस्फोट हुआ है, जहां दो लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है. मामले की जानकारी लगते ही दोनों मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है.
![धार में मिले कोरोना के दो नए मरीज, कुल आंकड़ा बढ़कर हुआ 143 two corona positive case found](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7677321-645-7677321-1592529808716.jpg)
कोरोना के दो नए मरीज आए सामने
एक्टिव केसों की संख्या हुई 13
नए मरीज पाए जाने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 143 हो चुका है, जिनमें से अब तक 125 मरीज कोरोना वायरस से जंग जीत कर पूरी तरह से स्वस्थ होकर वापस अपने घर लौट गए हैं. हालांकि अब तक संक्रमण की वजह से 5 रोगियों की मौत हो चुकी है, जिसके चलते अब कोरोना वायरस से संक्रमित एक्टिव केस 13 बचे हुए हैं. इनमें से 11 कोरोना मरीजों का इलाज धार में किया जा रहा है, तो वहीं दूसरी ओर 2 मरीजों का इलाज खंडवा और इंदौर शहर में किया जा रहा है.
Last Updated : Jun 19, 2020, 9:30 AM IST