धार।राजगढ़ थाना अंतर्गत दुष्कर्म का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने का मामला सामने आया था, जिसमें पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी निखिल और उसके दोस्त समीर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पीड़िता ने दोनों आरोपियों के खिलाफ थाने पर उपस्थित होकर शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद राजगढ़ पुलिस ने आरोपी निखिल ओर समीर के खिलाफ धारा 376 के साथ अन्य धाराओं में मामला दर्ज गिरफ्तार किया और उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय के पेश किया. जहां से दोनो आरोपियों को जेल भेज दिया गया.