धार। देश भर में कोरोना अपना कहर बरपा रहा है, यह संक्रमण तेजी से फैल रहा है. आए दिन कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं. ऐसे में जिले के लिए ट्रू नॉट मशीन की काफी जरूरत महसूस की जा रही थी, अब ये इंतजार खत्म हो गया है. स्थानीय विधायक नीना वर्मा ने आज ट्रू नॉट लैब का शुभारंभ किया है. अब कोरोना संदिग्धों के सैंपल्स जिले में ही चेक किए जा सकेंगे. पहले लैब न होने के कारण सैंपल बाहर भेजे जाते थे, जिसके बाद मरीजों का इलाज होता था, लेकिन लैब की शुरुआत होने से सैंपल्स की जांच समय रहते हो पाएगी. जिससे कोरोना जैसे खतरनाक संक्रमण को जिले में फैलने से रोकने में मदद मिलेगी.
ट्रू नॉट लैब का विधायक ने किया लोकार्पण, जिले में हो सकेगी कोरोना जांच
धार जिले में आज ट्रू नॉट लैब की शुरुआत की गई, इस लैब का लोकार्पण धार विधायक नीना वर्मा ने किया. इस लैब की शुरुआत होने से जिले में ही अब सैंपल्स की जांच हो सकेगी और जल्द लोगों को कोरोना का इलाज मिल सकेगा.
ट्रू नॉट लैब का लोकार्पण धार विधायक नीना वर्मा ने किया. इस दौरान जिला स्वास्थ विभाग की टीम भी मौजूदगी रही. वहीं जिला महामारी नियंत्रण अधिकारी डॉ. संजय भंडारी ने बताया कि, लैब की शुरुआत होने से कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने में मदद मिलेगी. ट्रू नॉट लैब की मदद हर दिन दो सौ लोगों के कोरोना सैंपल की जांच हो सकेगी.
जिले में लैब नहीं होने की वजह से जांच के लिए सैंपल इंदौर और अन्य लैब में भेजना पड़ता था. जहां से रिपोर्ट आने में समय लगता था. जिसके चलते कोरोना वायरस के संक्रमण का पता लगाकर उसे नियंत्रण करने में भी समय लगता था. वहीं अब ट्रू नॉट लैब की शुरुआत होने से सैंपल्स की जांच समय पर की जा सकेगी.