धार। धार पुलिस को लगातार ट्रक चोरी की शिकायतें मिल रहीं थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ट्रक चोरी करने वाले गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. ये गिरोह ट्रक चुरा कर उसके पार्ट्स कटिंग करके बेचते थे.
ट्रक चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, ट्रक के पार्ट्स सहित 6 आरोपी गिरफ्तार - चोर गिरफ्तार
धार पुलिस ने ट्रक चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है.
ट्रक चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश
सालों से थी गिरोह की तलाश
मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने धार के अरबाज और नावेद को गिरफ्तार किया है. जब इनसे सख्ती से पूछताछ की गई तो इन्होंने अपने सभी साथियों के नाम बता दिए जिसके बाद पुलिस ने उन सभी को भी गिरफ्तार कर लिया. सभी आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.वहीं चोरों के पास से ट्रक कटिंग करने के औजार और ट्रक के पार्ट्स जप्त किए हैं, जिनकी कीमत 6 लाख बताई जा रही है.