धार।कोरोना वायरस के खिलाफ इस जंग में शहीद हुए टीआई देवेंद्र चंद्रवंशी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए धार जिले की धरमपुरी पुलिस ने श्रद्धांजलि यात्रा निकाली. ये यात्रा धरमपुरी नगर के प्रमुख मार्गों से होकर जब गुजरी, तो नगर वासियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए फूल बरसाए और उन्हें सैल्यूट भी किया.
टीआई देवेंद्र चंद्रवंशी की निकाली गई श्रद्धांजलि यात्रा, नगरवासियों ने बरसाए फूल
कोरोना वायरस की जंग में शहीद हुए टीआई देवेंद्र कुमार चंद्रवंशी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए धार जिले की धरमपुरी पुलिस ने श्रद्धांजलि यात्रा निकाली गई. इस यात्रा के दौरान लोगों को कोरोना वायरस से बचने के लिए जागरूक किया गया.
श्रद्धांजलि यात्रा के दौरान रथ के पीछे धरमपुरी थाने का पूरा स्टाफ मार्च करते हुए निकला और लोगों से कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए लॉकडाउन का पालन करने की अपील की, साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए नगर वासियों को जागरूक किया. वहीं धरमपुरी थाना प्रभारी परसराम डाबर में बताया कि, कोरोना वायरस से जंग लड़ते हुए शहीद हुए टीआई देवेंद्र कुमार चंद्रवंशी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए ये श्रद्धांजलि यात्रा निकाली गई है. इस दौरान धरमपुरी नरगवासियों ने शहीद टीआई को श्रद्धांजलि अर्पित की, साथ ही उनके सम्मान में उन्हें सैल्यूट भी किया.