धार। मनावर विधानसभा क्षेत्र के टोंकी गांव में बने अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री के खिलाफ स्थानीय भिलीस्थान लायन सेना ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. इस धरना प्रदर्शन में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लिया. प्रदर्शन करते लोगों ने फैक्ट्री के खिलाफ नारे भी लगाए. जिसके बाद पुलिस बल तैनात किया गया है.
अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री के खिलाफ आदिवासियों का धरना प्रदर्शन, भूमि अधिग्रहण का लगा आरोप - Bhilisthan Lion Army
धार जिले की मनावर विधानसभा क्षेत्र में भीलीस्थान लायन सेना द्वारा ने अल्ट्राट्रैक सीमेंट फैक्ट्री पर भूमि अधिग्रहण का आरोप लगाते हुए फैक्ट्री के बाहर सांकेतिक रुप से धरना प्रदर्शन किया. जिसमें फैक्ट्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.
बताया जा रहा है कि अल्ट्राटेक सीमेंट फेक्ट्री ने लगभग 32 गांवों के किसानों की जमीन पांच साल कहकर अधिग्रहित की थी. जिसमें अधिकांश जमीन आदिवासियों की है. जो धार जिले के पांचवी अनुसूची क्षेत्र में आता है. भारत के संविधान के अनुच्छेद 244(1) और वनाधिकार कानून के अनुसार आदिवासी की जमीन गैर को स्थानांतरित नहीं की जा सकती. फिर भी हजारों परिवार की जमीन सीमेंट फैक्ट्री को कैसे आबंटित हुई.
शासन-प्रशासन की वजह से यह कारनामा प्रदेश के मनावर विधानसभा क्षेत्र में स्थित आदित्य बिरला ग्रुप की अल्ट्राट्रैक सीमेंट फैक्ट्री ने कर दिखाया है. सीमेंट फैक्ट्री के अधिकारियों ने कुछ साल पहले गरीब आदिवासी किसानों को धोखे में रख कर जमीन को शासकीय फैक्ट्री बनना है बताकर अधिग्रहित किया था, जिसको लेकर ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया है.