धार।सेवा भारती और स्वास्थ विभाग द्वारा आयोजित टीकाकरण शिविर में टीका लगवाने के लिए ट्रांसजेंडर्स (transgenders) पहुंचे. जिन्हें वहां देखकर मौजूद लोगों ने तालियों से जोरदार स्वागत किया और खुशी जाहिर की. धार के कांति पैलेस में बने वैक्सीनेशन सेंटर में 9 ट्रांसजेंडर्स अपनी गुरु मां के साथ टीकाकरण करवाने के लिए पहुंचे थे. शिविर में मेडिकल टीम द्वारा सभी का टीकाकरण किया गया.
दस्तावेज नहीं होने से रुका था टीकाकरण
जानकारी के अनुसार इन सभी ट्रांसजेंडर्स (transgenders) के पास कोई भी दस्तावेज नहीं थे. दस्तावेज के अभाव में इनका टीकाकरण (vaccination) नहीं हो पा रहा था. जब धार कलेक्टर आलोक कुमार सिंह के संज्ञान में यह मामला आया, तो उन्होंने इनके आधार कार्ड की प्रकिया शुरू करवाई, जिसके बाद सभी का टीकाकरण किया गया.