मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ट्रांसजेंडर्स ने कराया वैक्सीनेशन, अपनी गुरू मां के साथ टीका लगवाने पहुंचे - धार में किन्नरों का टीकाकरण

धार में किन्नर समाज ने कोरोना टीकाकरण को बढ़ावा देने की मिसाल पेश की है. जिले के 9 ट्रांसजेंडर्स टीका लगवाने के लिए वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचे. इस दौरान सभी ने लोगों से वैक्सीन लगवाने की भी अपील की.

transgenders-get-corona-vaccine-jab-in-dhar
Transgenders ने अपनी गुरु मां के साथ लगवाया कोरोना वैक्सीन का टीका

By

Published : Jun 10, 2021, 11:27 PM IST

धार।सेवा भारती और स्वास्थ विभाग द्वारा आयोजित टीकाकरण शिविर में टीका लगवाने के लिए ट्रांसजेंडर्स (transgenders) पहुंचे. जिन्हें वहां देखकर मौजूद लोगों ने तालियों से जोरदार स्वागत किया और खुशी जाहिर की. धार के कांति पैलेस में बने वैक्सीनेशन सेंटर में 9 ट्रांसजेंडर्स अपनी गुरु मां के साथ टीकाकरण करवाने के लिए पहुंचे थे. शिविर में मेडिकल टीम द्वारा सभी का टीकाकरण किया गया.

दस्तावेज नहीं होने से रुका था टीकाकरण

जानकारी के अनुसार इन सभी ट्रांसजेंडर्स (transgenders) के पास कोई भी दस्तावेज नहीं थे. दस्तावेज के अभाव में इनका टीकाकरण (vaccination) नहीं हो पा रहा था. जब धार कलेक्टर आलोक कुमार सिंह के संज्ञान में यह मामला आया, तो उन्होंने इनके आधार कार्ड की प्रकिया शुरू करवाई, जिसके बाद सभी का टीकाकरण किया गया.

world environment day! 25000 पेड़ लगाकर प्रकृति को सहेज रहा एमपी का शख्स

वैक्सीनेशन के बाद टीका लगवाने की अपील

टीकाकरण (vaccination) के बाद सभी किन्नरों ने अपनी खुशी को विक्ट्री की मुद्रा में दिखाया. किन्नर जोया ने लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील की और इसकी पूरी तरह सुरक्षित बताया. जोया ने कहा कि, किसी भी अफवाह पर यकीन ना करें. साथ ही किन्नरों ने धार कलेक्टर के प्रति आभार भी प्रकट किया. इस मौके पर एसडीएम दिव्या पटेल और तहसीलदार भास्कर गाचले विशेष रूप से शिविर में पहुंचे और ट्रांसजेंडर्स की हौसला अफजाई किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details