मांडू। यहां चल रहे प्रशिक्षण वर्ग के दूसरे दिन केंद्रीय मंत्री और प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं ने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को टिप्स दिए. जिसमें कहा गया कि मोदी के काम को ही आगे बढ़ाना है. उन्हीं की योजनाओं के बलबूते बीजेपी फिर से सरकार बना सकेगी. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि केंद्र सरकार गरीबों के कल्याण और किसानों के हित में लगातार काम कर रही है. विरोधी दल इन योजनाओं को लेकर भम्र फैलाते हैं. जिन्हें हम सबको मिलकर तोड़ना है. इसलिए भाजपा के हर पदाधिकारी को हितग्राही तक पहुंचकर केंद्र की योजनाओं की न सिर्फ उन्हें जानकारी देना है, बल्कि उन्हें लाभ भी दिलाना है. (dhar bjp new guide line to contest mla elections)
Training class camp चुनाव लड़ने की नई गाइड लाइन से भाजपा में हलचल, जाने क्या है पार्टी की नई नीति - बूथ स्तर तक पार्टी की विचाराधारा को पहुंचाएं विजय
धार के मांडू में चल रहे भाजपा के प्रशिक्षण वर्ग शिविर के दूसरे दिन सरकार की केंद्रीय योजनाओं को लाभान्वितों तक पहुंचाने के लिए जोर दिया गया. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, पार्टी महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को संदेश दिया कि वह आमजन तक मोदी की केंद्रीय योजनाओं को पहुंचाएं और उन्हें उसका लाभ भी दिलवाएं. सबसे महत्वपूर्ण बात प्रशिक्षण वर्ग में यह हुई कि भाजपा ने विधायक का टिकट मांगने वालों के लिए नई गाइड लाइन जारी कर पार्टी के अंदर खलबली मचा दी है. (mandu training class camp bjp new guide line) (dhar bjp new guide line to contest mla elections)
चुनाव लड़ने की गाईड लाइन से हलचलः भाजपा के शनिवार को प्रशिक्षण वर्ग के सम्मेलन में जो हुआ उसे लेकर पूरे प्रदेश के भाजपा नेताओं में हलचल मच गई है. दरअसल बैठक में चुनिंदा नेताओं के बीच में जिला अध्यक्षों को विधानसभा का टिकट नहीं दिये जाने की गाईड लाइन पर बात हुई. भाजपा की इस गाईड लाइन के बाद कई जिला अध्यक्षों सहित पदाधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है. भाजपा के कई जिला अध्यक्ष विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं, ऐसे में उन्हें अब पद छोड़कर चुनाव की तैयारी करनी होगी. भाजपा से पहले इस फार्मूले पर कांग्रेस चल रही है. कांग्रेस ने भी ऐसे जिला अध्यक्षों को पद छोड़ने का कहा है जो विधानसभा का चुनाव लड़ना चाहते हैं. भाजपा ने हाल ही में पांच जिला अध्यक्षों को बदला है. उनमें से कुछ जिला अध्यक्ष विधानसभा का चुनाव लड़ना चाहते थे. इसलिए उन्हें पद से हटाया गया है. (new guide line mla elections stirred up in party)
समरसता, कुटुंब व पर्यावरण विषय पर संबोधित कियाः राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश ने कहा कि गरीबों के कल्याण की अनेक योजनाएं चल रही है. प्रधानमंत्री आवास योजना, अन्न योजना आदि भारत सरकार चला रही है. वहीं कृषि क्षेत्र में भी कृषि सम्मान निधि, फसल बीमा योजना सहित अनेक योजनाएं चल रही है. इसका लाभ भी लोगों को मिलना चाहिए. सभी जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारियों को इन योजनाओं को लोगों के बीच में ले जाना चाहिए. (dhar know what is the new policy)
बूथ स्तर तक पार्टी की विचाराधारा को पहुंचाएं-विजयवर्गीयःपार्टी महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि हमारी सरकार कोई निर्णय लेती है, तो लोग उसे समझ नहीं पाते और सवाल उठाते हैं. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता होने के नाते यह हमारा दायित्व है कि हम बूथ स्तर तक पार्टी की विचारधारा को पहुंचाएं और समाज में छिपे देश के दुश्मनों को सामने लाएं. (dhar ideology of party booth level vijayvargiya)