धार। मनावर में किसानों के साथ करोड़ों की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जहां दो व्यापारी तकरीबन 1 करोड़ 8 लाख रुपये की ठगी कर फरार हो गए, जिसके बाद किसानों ने मंड़ी सचिव और पुलिस से इसकी शिकायत की है. वहीं मंगलवार को किसान एसडीओपी के पास पहुंचकर व्यापरियों की गिरफ्तारी और पैसा दिलाने की मांग की.
किसानों को करोड़ों का चूना लगाकर व्यापारी फरार, किसान पहुंचे थाने - मनाव में किसानों के साथ करोड़ो की धोखाधड़ी
धार जिले के मनावर में दो व्यापारी ने किसानों को करोड़ों का चूना लगाया और फरार हो गए, जिसके बाद किसान एसडीओपी के पास मामले की शिकायत लेकर पहुंचे.
45 किसानों के साथ 1 करोड़ 8 लाख की धोखाधड़ी करने वाले व्यापारी नरेंद्र रावका और कमल रावका ने किसानों से कपास, सोयबीन, गेहूं, चना की उपज उधार में खरीदी और जब पैसे लेने के लिए किसानों ने फोन लगाया तो व्यापारियों का मोबाइल बंद आया, वहीं जब किसान उनके घर गए तो वहां भी ताला लगा मिला.
मंडी सचिव के साथ थाने पहुंचे किसानों की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. वहीं एसडीओपी ने मामले की जांच कर किसानों का पैसा भी वापस दिलाने का आश्वासन दिया है.