धार। मनावर तहसील के अल्ट्राटेक फैक्ट्री रोड पर अचानक एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी. जहां ट्रॉली के नीचे दबने से दो की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दो गंभीर रुप से घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को 108 की मदद से मनावर के शासकीय अस्पताल लाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.
अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्रॉली नहर में जा गिरी, दो की मौत, दो गंभीर रुप से घायल - Ultratech Factory
मनावर तहसील के अल्ट्राटेक फैक्ट्री रोड पर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी. जिसमें दो की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दो गंभीर रुप से घायल हैं. जिनका शासकीय अस्पताल में इलाज जारी है.
ट्रैक्टर ट्रॉली नहर में जा गिरी, दो की मौत, दो गंभीर रुप से घायल
बता दें सूचना मिलते ही डायल हंड्रेड पुलिस मौके पर पहुंची, जहां ग्रामीणों और क्रेन की मदद से ट्रैक्टर के नीचे दबे हुए घायलों को निकालकर मनावर के शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल भेजा गया है. बताया जा रहा सभी मृतक और घायल मनावर विधानसभा के ग्राम लोणी के निवासी हैं.
Last Updated : Feb 15, 2020, 7:04 PM IST