मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जाेगी भड़क का झरना देखने पहुंचे इंदाैर के पर्यटकाें की बहीं तीन कार, टला बड़ा हादसा - tourists car

अजनार नदी में आई बाढ़ के कारण एक हादसा हुआ है, जिसमें तीन कार नदी में बह गईं. एक कार को बचा लिया गया है, जबकि दो कार का अब तक अता-पता नहीं है.

jogi bhadak waterfall car washed away
जाेगी भड़क का झरना

By

Published : Sep 13, 2020, 11:34 PM IST

Updated : Sep 14, 2020, 2:41 AM IST

धार। धामनोद थाना क्षेत्र के पर्यटन स्थल जोगी भड़क में रविवार शाम बजे अजनार नदी का जल स्तर बढ़ने से पुलिया पर खड़ी 3 कार बह गईं. हालांकि एक कार को ग्रामीणों की मदद से बचा लिया गया है, जबकि दो कार नदी के बहाव में बह गईं. एक कार तो खाई में 300 फीट नीचे जा गिर गई.

इंदाैर के पर्यटकाें की बहीं तीन कार

घटना रविवार शाम करीब 5 बजे की बताई जा रही है. जब अजनार नदी में अचानक बाढ़ आ गई और जोगी भड़क के झरने को देखने आए लोगों की दो कार बह गईं. तीसरी कार पानी के तेज वेग के कारण झरने से 300 फीट नीचे जा गिरी है. जिसके बाद से ही कार की तलाश की जा रही है.

इंदाैर के पर्यटकाें की बहीं तीन कार

इस अजनार नदी का पानी कारम नदी में जाता है. रविवार छुट्टी का दिन होने के कारण इंदौ से बड़ी संख्या में सैलानी जोगी भड़क पहुंचे थे. अजनार नदी के ऊपरी क्षेत्र में तेज बारिश हुई, जिसके कारण अचानक अजनार नदी में बाढ़ की स्थिति बनी. जोगी भड़क में सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं है. जोगी भड़क में पहले भी एक युवक के बहने की घटना हो चुकी है. घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस भी मौके पर पहुंची.

जाेगी भड़क का झरना देखने पहुंचे इंदाैर के पर्यटकाें की बहीं तीन कार
Last Updated : Sep 14, 2020, 2:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details