धार।साल के आखिरी दिन बड़ी संख्या में पर्यटक अपने परिवार के साथ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी मांडू पहुंचे, जहां पर उन्होंने मांडू की पौराणिक धरोहर को निहारा, इसके साथ ही साथ मांडू के गौरवशाली इतिहास को भी जाना.
साल के आखिरी दिन बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे मांडू, नए साल का किया स्वागत - dhar news
नए साल का स्वागत करने मांडू में पर्यटकों की भीड़ उमड़ रही है. मांडू उत्सव में भी लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और एडवेंचर का लुफ्त उठाया.
![साल के आखिरी दिन बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे मांडू, नए साल का किया स्वागत tourist in mandu](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5552551-thumbnail-3x2-dhar.jpg)
नए साल के लिए पर्यटक पहुंचे मांडू
नए साल के लिए पर्यटक पहुंचे मांडू
पर्यटकों ने पैराग्लाइडिंग,पेरालिफ्टिंग,मोटरबाइक ,मोटर बोट, बनाना बोट का खूब आनंद लिया. मांडू में चल रहे मांडू उत्सव के साथ-साथ एडवेंचर एक्टिविटी का बच्चों ने भी खूब आनंद लिया.