धार।कोरोना वायरस के चलते हुए 21 दिन के लॉक डाउन का असर अब दिखने लगा है. वजह यह नहीं है कि लोग घरों में है वजह यह है कि रफ्तार पर ब्रेक लगने से लोगों के व्यापार पर भी ब्रेक लग गया है. कुछ यही समस्या टूर एंड ट्रेवल्स का काम करने वाले व्यावासियों के साथ खड़ी हो गई है. टूर-ट्रैवल्स वालों का कहना है कि अगर लॉक डाउन और आगे बढ़ा तो उनकी परेशानियां बढ़ जाएगी.
धार जिले के एक स्थानीय व्यावसायी ने बताया कि जिस तरीके से गाड़ियां रोजाना सवारियों को एक जगह से दूसरी जगह लाने-ले-जाने काम करती थी, जिससे उनकी आमदनी होती थी, लेकिन लॉक डाउन के चलते सब बंद है. तब से गाड़ियों की सारी बुकिंग कैंसिल हो चुकी है, जिससे ड्राइवरों का वेतन देने तक की समस्या सामने खड़ी हो गई है.