मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आगरः स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर एनएसयूआई ने निकाली तिरंगा यात्रा - tiranga yatra

आगर मालवा में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया. तिरंगा यात्रा की शुरूआत एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन के नेतृत्व में निकाली गई. लेकिन मंच टूटने से बीच में ही तिरंगा यात्रा का समापन करना पड़ा.

आगरः स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर एनएसयूआई ने निकाली तिरंगा यात्रा

By

Published : Aug 14, 2019, 9:02 PM IST

आगर-मालवा। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर एनएसयूआई के तत्वाधान में शाम 4 बजे शहर में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई. तेज बारिश के चलते तिरंगा यात्रा के समापन स्थल पर पहुंचने से पहले ही भाषण मंच का एक हिस्सा टूट गया. जिसके कारण बिना भाषण के ही तिरंगा यात्रा का समापन तहसील चौराहे पर किया गया.

एनएसयूआई राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में निकली तिरंगा यात्रा.
एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन के नेतृत्व में गांधी उपवन से आरंभ हुई तिरंगा यात्रा छावनी नाका, नाना बाजार, सराफा बाजार, बड़ा दरवाजा से होते हुए तहसील चौराहे पर यात्रा का समापन किया गया. तिरंगा यात्रा का शहर में जगह-जगह पर स्वागत किया गया. यात्रा में युवा देशभक्ति से ओतप्रोत गानों पर थिरकते नजर आए. आयोजन में प्रभारी मंत्री जयवर्द्धन सिंह, एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन, एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष विपिन वानखेड़े सहित कांग्रेस के पदाधिकारी सहित सेंकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details