मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बागेड़ी नदी में डूबने से तीन युवकों की मौत, जांच में जुटी पुलिस - धार न्यूज

सादरपुर थाना अंतर्गत बागेड़ी नदी में डूबने से तीन युवकों की मौत हो गई. ईद के मौके पर केसूर के तीन युवक अमन, सोयल और अतीक बागेड़ी नदी में नहाने गये थे.

three-youths-died
तीन युवकों की मौत

By

Published : Oct 31, 2020, 4:50 AM IST

धार। सादरपुर थाना अंतर्गत बागेड़ी नदी में डूबने से तीन युवकों की मौत हो गई. मृतकों में दो सगे भाई और एक अन्य युवक शामिल है. घटना सादलपुर के समीप बागेड़ी नदी की है. जहां पर ईद के मौके पर केसूर के तीन युवक अमन, सोयल और अतीक बागेड़ी नदी में नहाने गये थे. इस दौरान नहाते-नहाते तीनों युवक गहरे पानी में चले गए. देखते ही देखते तीनों युवक बागेड़ी नदी के पानी में डूबने लगे.

मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने तीनों युवकों को बचाने की भरपूर कोशिश की. लेकिन तब तक तीनों युवक बागेड़ी नदी के पानी में डूब चुके थे और उनकी मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना पर सादलपुर पुलिस मौके पर पहुंची.

ग्रामीणों की मदद से तीनों युवकों के शव को बागेड़ी नदी के बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए धार के शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद से क्षेत्र में मातम पर पसर गया है, फिलहाल इस मामले में सादलपुर पुलिस ने मर्ग कायम कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details