धार। देश भर में तीन महीने बाद भी कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. मध्य प्रदेश के कई जिले कोरोना की जद में हैं. लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. इसी कड़ी में धार में एक बार से कोरोना विस्फोट हुआ है. यहां कोरोना के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं. खासकर अनलॉक 1.0 होने के बाद यहां मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है. लिहाजा जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ने लगी हैं.
अनलॉक के दौरान कोरोना वायरस का संक्रमण बड़ी तेजी से बढ़ता ही जा रहा है. अब तीन लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिसके चलते जिले में कोरोना वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 173 हो चुकी है. जिन तीन मरीजों की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है, उनमें से एक धार, एक पीथमपुर और एक कुक्षी के है.
एक्टिव केसों की संख्या हुई 32