मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

धार में मिले कोरोना के 3 नए मरीज, कुल एक्टिव केस हुए 32

धार में एक बार फिर से 3 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसके बाद संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 173 हो गया है, जो जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय बन गया है.

new corona positive case found
कोरोना के नए मरीज आए सामने

By

Published : Jun 27, 2020, 12:13 PM IST

धार। देश भर में तीन महीने बाद भी कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. मध्य प्रदेश के कई जिले कोरोना की जद में हैं. लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. इसी कड़ी में धार में एक बार से कोरोना विस्फोट हुआ है. यहां कोरोना के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं. खासकर अनलॉक 1.0 होने के बाद यहां मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है. लिहाजा जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ने लगी हैं.

अनलॉक के दौरान कोरोना वायरस का संक्रमण बड़ी तेजी से बढ़ता ही जा रहा है. अब तीन लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिसके चलते जिले में कोरोना वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 173 हो चुकी है. जिन तीन मरीजों की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है, उनमें से एक धार, एक पीथमपुर और एक कुक्षी के है.

एक्टिव केसों की संख्या हुई 32

कोरोना वायरस से जंग जीतकर पूरी तरह से स्वस्थ होकर 135 मरीज अपने घर लौट चुके हैं. अब कोरोना वायरस से संक्रमित एक्टिव केसों की संख्या घटकर 32 हो गई है, जिनमें से 30 मरीजों का इलाज धार स्थित कोविड केयर सेंटर में किया जा रहा है, तो वहीं दो अन्य मरीजों का इलाज इंदौर में चल रहा है.

अब तक 6 कोरोना मरीजों की मौत

इस बीमारी से अब तक 6 मरीजों की मौतें भी हो चुकी है, जिनमें से तीन मामले कुक्षी से हैं, तो वहीं एक-एक मामला धार, पिथमपुर और मनावर का है. लगातार कोरोना वायरस का बढ़ता संक्रमण चिंता का विषय बनता जा रहा है, जिसको लेकर जिला प्रशासन सहित लोगों को एहतियात के तौर पर सावधानी बरतने की आवश्यकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details