धार। सरदारपुर तहसील में रैपिड किट से टेस्ट करने पर 3 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सरदारपुर तहसील में 3 कोरोना मरीज मिले हैं. जिससे अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 110 हो गई है. 3 नये संक्रमितों में सरदारपुर के शिवाजी मार्ग निवासी एक 18 वर्षीय युवती, राजोद के समीप ग्राम धोलगढ़ निवासी एक 38 वर्षीय महिला एवं राजगढ़ के हाथीवाला मंदिर क्षेत्र में रहने वाली एक 68 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है.
सरदारपुर में सामने आए तीन नए कोरोना मरीज, तीन हुए स्वस्थ्य
जिले की सरदारपुर तहसील में रैपिड किट से टेस्ट करने पर 3 अन्य लोगों की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आई है. पढ़िए पूरी खबर...
सरदारपुर में 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज हुए ठीक
ब्लॉक कोविड 19 नोडल अधिकारी डॉ. पुखराज परवार ने बताया कि तहसील में 3 नये कोरोना मरीज आए हैं. तहसील में कुल कोरोना केस की संख्या 110 हो गई है. जिनमें से 19 केस एक्टिव हैं, वहीं आज 2 मरीजों के ठीक होने पर उन्हें कोविड सेंटर से डिस्चार्ज किया गया है. 38 लोगों के सैंपल कोरोना जांच हेतु भेजे गए हैं.