धार। तीन दिवसीय मांडू उत्सव का आगाज शुक्रवार को हो गया. मांडू उत्सव के पहले दिन फूड कोड, साइकिलिंग का शुभारंभ किया गया. देर शाम प्रदेश की पर्यटन व संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर के द्वारा प्रदेश के पहले डाईनो पार्क का फीता काटकर शुभारंभ किया गया.
तीन दिवसीय मांडू उत्सव का आगाज, मंत्री भी हुए शामिल
तीन दिवसीय मांडू उत्सव का आगाज हो चुका है. वहीं पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर और उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव भी मांडू उत्सव में शामिल हुए.
कोरोना के चलते तीन दिन का होगा उत्सव
जिसके बाद दाई के महल, ईको पाइंट पर आयोजित समारोह में भाग लिया. जहां उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव व अन्य अतिथियों ने मिलकर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की. जिसके बाद कबीर कैफ बैंड के द्वारा प्रस्तुति दी गई. बैंड को सुनने के लिए काफी तादाद में पर्यटक पहुंचे. मांडू उत्सव को लेकर पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर ने चर्चा में कहा की कोरोना को ध्यान में रखते हुए, इस बार मांडू उत्सव केवल तीन दिन का ही रखा गया है. पर्यटकों व आम जनता के लिये इसका प्रसार सोशल मीडिया पर भी किया जा रहा है.