मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मनावर में सामने आए तीन पॉजिटिव मामले, नगर सैनिक भी संक्रमित

धार जिले के मनावर में तीन लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है, जिसमें मनावर थाने में पदस्थ एक नगर सैनिक भी शामिल हैं. अब इन सभी मरीजों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है. हालांकि नए कोरोना मामलों की पुष्टि होने के बाद आंकड़ा बढ़कर 33 पर पहुंच गया है.

three corona positive case found
कोरोना के तीन मामले आए सामने

By

Published : Jul 28, 2020, 5:31 PM IST

धार। कोरोना वायरस के कहर ने सभी को चिंता में डाल दिया है. लगातार बढ़ रहे संक्रमण ने लाखों लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है. हालांकि इसके रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन स्थिति सुधरने के बजाए और बिगड़ती जा रही है. इसी कड़ी में एक बार फिर से मनावर में कोरोना से संक्रमित हुए तीन मरीज की पुष्टि हुई है. कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या से प्रशासन सहित स्वास्थ्य अमला टेंशन में आ गया है.

कोरोना संक्रमित पाए गए तीन मरीजों में से एक मनावर थाने में पदस्थ सैनिक है. यह मनावर पुलिस विभाग का दूसरा कोरोना पॉजिटिव मामला है. वहीं पटेल कॉलोनी के दो कोरोना केस सामने आए हैं.

अब जिले भर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 33 हो गई है, जिसमें से दो की मौत भी हो चुकी है. वर्तमान में छह केस एक्टिव हैं. बाकी 25 मरीज स्वस्थ होकर वापस अपने घर लौट चुके हैं, जिसकी पुष्टि बीएमओ डॉक्टर जीएस चौहान ने की है. इन सभी पॉजिटिव मरिजों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है, जिसके बाद प्रशासन ने एहतियात के तौर पर दोनों क्षेत्रों को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर सील कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details