मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किसानों से ठगी करने वाले 3 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे - ठगी

किसानों से 1 करोड़ 86 लाख रुपये की फसल खरीद कर ठगी करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

three accused arrested
तीन आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jan 25, 2021, 9:31 PM IST

धार। वर्ष 2019-20 में किसानों के साथ लगभग 1 करोड़ 86 लाख रुपए की ठगी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने इंदौर से गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एक अन्य आरोपी अभी भी फरार चल रहा है. किसानों ने आरोप लगाया है कि अपराधियों ने उनसे फसल खरीदी थी, लेकिन अभी तक उन्हें भुगतान नहीं किया गया.

करण सिंह रावत, एसडीओपी

मनावर थाना क्षेत्र अंतर्गत बाकानेर पुलिस चौकी के किसानों के साथ ठगी की घटना हुई. रावका ट्रेडर्स फर्म के नाम पर अनाज खरीदी करने वाले एक ही परिवार के 4 लोग किसानों से अधिक दामों पर कपास, मक्का सहित चना खरीदकर 1 वर्ष पूर्व फरार हो गए थे, जिसकी सूचना किसानों ने कृषि मंडी सचिव लक्ष्मण डावर और एसडीएम को लिखित तौर पर दी थी. इस पर मंडी सचिव ने जांच कर मनावर थाने में 4 व्यापारियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया. पुलिस ने मामला दर्ज कर 10 माह बाद 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आरोपियों को न्यायालय में पेश कर 3 दिन के लिए रिमांड पर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details