मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

धार- महू लोकसभा सीट पर इस बार है त्रिकोणीय मुकाबला, बीजेपी और कांग्रेस के साथ लड़ाई में है जयस

धार-महू लोकसभा सीट के लिये 19 मई को मतदान होना है. इस सीट पर भाजपा ,कांग्रेस और जयस में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा, वहीं रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष जयस, बीजेपी और कांग्रेस के उम्मीदवारो ने अपना शुभ मुहूर्त में नामांकन फार्म दाखिल किया.

धार

By

Published : Apr 26, 2019, 11:11 PM IST

धार। लोकतंत्र के सबसे बड़े महापर्व लोकसभा चुनाव का आगाज हो चुका है. मध्यप्रदेश की धार-महू लोकसभा सीट के लिये 19 मई को मतदान होना है. धार-महू लोकसभा सीट पर इस पर बीजेपी-कांग्रेस-जयस में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा. वहीं धार रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष जयस, बीजेपी और कांग्रेस के उम्मीदवारों ने शुभ मुहूर्त में नामांकन फार्म दाखिल किया.

भाजपा ,कांग्रेस और जयस के प्रत्याशियों ने भरा नामांकन पत्र

भारतीय जनता पार्टी से छतर सिंह दरबार ने धार विधायक नीना वर्मा के साथ अन्य बीजेपी के पदाधिकारियों की उपस्थिति में नामांकन फार्म दाखिल किया. तो वहीं कांग्रेस के उम्मीदवार दिनेश गिरवाल ने नर्मदा घाटी विकास और पर्यटन मंत्री सुरेंद्र सिंह हनी बघेल की उपस्थिति में शुभ मुहूर्त देखकर नामांकन फॉर्म जमा किया

जयस के उम्मीदवार महेंद्र कन्नौज ने जयस कार्यकर्ताओं के साथ रिटर्निंग ऑफिसर दीपक सिंह के समक्ष अपना नामांकन फार्म दाखिल किया. इस दौरान भाजपा उम्मीदवार छतर सिंह दरबार ने अपनी जीत का दावा किया तो वही कांग्रेस के दिनेश गिरवाल ने पूर्व भाजपा सांसद सावित्री ठाकुर और मोदी सरकार की आलोचना करते हुये धार-महू लोकसभा सीट कांग्रेस कि झोली में आने कि बात कही.

जयस उम्मीदवार महेंद्र कन्नौज ने बीजेपी और कांग्रेस को मात देकर धार-महू लोकसभा सीट 70 से 80 हजार वोटों से जीतने का दावा किया. त्रिकोणीय मुकाबले होने से धार-महू लोकसभा सीट काफी पॉपुलर हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details