धार। लोकतंत्र के सबसे बड़े महापर्व लोकसभा चुनाव का आगाज हो चुका है. मध्यप्रदेश की धार-महू लोकसभा सीट के लिये 19 मई को मतदान होना है. धार-महू लोकसभा सीट पर इस पर बीजेपी-कांग्रेस-जयस में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा. वहीं धार रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष जयस, बीजेपी और कांग्रेस के उम्मीदवारों ने शुभ मुहूर्त में नामांकन फार्म दाखिल किया.
भारतीय जनता पार्टी से छतर सिंह दरबार ने धार विधायक नीना वर्मा के साथ अन्य बीजेपी के पदाधिकारियों की उपस्थिति में नामांकन फार्म दाखिल किया. तो वहीं कांग्रेस के उम्मीदवार दिनेश गिरवाल ने नर्मदा घाटी विकास और पर्यटन मंत्री सुरेंद्र सिंह हनी बघेल की उपस्थिति में शुभ मुहूर्त देखकर नामांकन फॉर्म जमा किया