धार। धार जिले में कोरोना मरीजों का मिलना जारी है. वहीं मरीजों के स्वस्थ होने का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. जिले में मंगलवार 34 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जबकि 8 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसके बाद जिले में एक्टिव संक्रमितों की संख्या 134 हो गई है.
धार में 34 मरीजों ने जीती कोरोना से जंग, 8 लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
धार जिले में मंगलवार को 34 मरीज कोरोना से ठीक होकर अपने घर लौट गए. वहीं कोरोना के 8 नए मरीज मिले हैं. जिसके बाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 2 हजार 514 हो गई है.
धार में 34 मरीजों ने कोरोना से जीती जंग
जिले में अब तक 42,434 लोगों के सेंपल कोरोना संक्रमण की जांच के लिए भेजे जा चुके हैं. जिनमें से 2514 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है. अभी तक 2343 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. कोरोना संक्रमण से अभी तक 37 लोगों की मौत हो चुकी है. जिले के 134 एक्टिव मरीजों से 35 मरीजों का उपचार इंदौर में चल रहा है, 50 मरीजों को होम आइसोलेशन पर रखा गया है. 49 मरीजों का उपचार धार के अलग-अलग कोविड केयर सेंटरों में चल रहा है.