धार। जिले के कुक्षी थाना क्षेत्र के पड़ियाल गांव से चोरी का मामला सामने आया है, जहां बाइक की डिक्की में रखे 4 लाख रुपए शातिर बदमाश चुराकर मौके से फरारा हो गए. हालांकि, ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बाइक की डिक्की में रखे चार लाख रुपए शातिर ने उड़ाए, CCTV में कैद वारदात - धार में 4 लाख रुपये की चोरी
धार में बाइक की डिक्की में रखे 4 लाख रुपये पर दो शातिर बदमाशों ने हाथ साफ कर दिया. ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बाइक की डिक्की में रखे 4 लाख रुपए चोरी
रिटायर्ड शिक्षक रेव सिंह अहरवाल भारतीय स्टेट बैंक से 4 लाख रुपए निकाल कर बैंक में जमा कराने गए थे, उसी दौरान वो पैसे बाइक की डिक्की में रखकर ग्रामीण बैंक में चला गया, तभी दो शातिर बदमाश डिक्की में रखे पैसे निकाल कर फरार हो गए.
इस मामले में रिटायर्ड शिक्षक रेव सिंह अहरवाल ने कुक्षी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.