धार। जयस संरक्षक एवं मनावर से कांग्रेस विधायक डॉ. हीरालाल अलावा ने शराब बंदी पर मोर्चा खोला है. हीरालाल अलावा ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र मनावर में शराब पूर्णरुप से बंद होगी. वे मनावर विधानसभा के प्रत्येक गांव में हम शराब बंद करने का काम करेंगे.
मनावर विधानसभा क्षेत्र में लागू होगी शराबबंदीः डॉ. हीरालाल अलावा
शराब बंदी को लेकर जयस संरक्षक एवं मनावर विधायक डॉ. हीरालाल अलावा ने मोर्चा खोला है. विधायक ने कहा कि वह मनावर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव में शराब बंदी करेंगे.
डॉ हीरालाल अलावा का मानना है कि शराब से परिवार में कलह होता है, लोगों के बीच विवाद होता है, जबकि पैसों की बर्बादी भी होती है. इसलिए शराब को पूर्ण रूप से बंद करना है. उन्होंने कहा हम मनावर विधानसभा की प्रत्येक पंचायत से विशेष ग्राम सभा बुलाकर गांव में शराबबंदी के लिए प्रस्ताव बनवा रहे हैं, जिससे मनावर विधानसभा की सभी पंचायतों से शराबबंदी को लेकर प्रस्ताव प्राप्त हो जाएंगे.
कांग्रेस विधायक ने कहा कि मनावर विधानसभा की हर पंचायत में शराबबंदी को लेकर ठोस काम करेंगे. इसके लिए हम मुख्यमंत्री कमलनाथ से भी मुलाकात करेंगे.अलावा के इस कदम के बाद से कहीं न कहीं अवैध शराब का व्यापार करने वाले शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है. शराब माफिया ज्यादातर अवैध शराब का व्यापार ग्रामीण क्षेत्रों में करते है.