मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नकाबपोश चोरों ने तोड़े 6 घरों के ताले, CCTV कैमरे में कैद हुए आरोपी - Masked thief

धार जिले के मनावर में चोरों ने छतर सिंह दरबार के बेटे सहित मंदिर और 6 सूने पड़े घरों के ताले तोड़कर लाखों रुपयों के माल पर हाथ साफ कर दिया. चोरी की वारदात को अंजाम देकर लौटते वक्त सभी बदमाश बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए.

Theft in 6 houses in dhar
छतर सिंह के पुत्र के घर सहित 6 घरों में चोरी

By

Published : Feb 21, 2020, 7:16 PM IST

Updated : Feb 21, 2020, 9:35 PM IST

धार।जिले के मनावर में नकाबपोश चोरों ने एक मंदिर समेत 6 सूने पड़े घरों को अपना निशाना बनाया. ताले तोड़कर चोरों ने लाखों रुपए के माल पर हाथ साफ कर दिया. चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद लौटते वक्त सभी आरोपी बैंक के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए. अज्ञात आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करके पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है.

नकाबपोश चोरों ने तोड़े 6 घरों के ताले

दरअसल, बीती रात बाइक से आए नकाबपोश चोरों ने चार गांवों के 6 घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. जिसमें उन्होंने नगदी सहित लाखों के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया. जिस वक्त चोरी की वारदात हुई, उस समय घर में कोई नहीं था. कोई शादी में, तो कोई शिवरात्रि मनाने अन्य राज्यों में गए हुए थे. मामले की सूचना मिलते ही, मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा बनाया और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच शुरु कर दी है.

Last Updated : Feb 21, 2020, 9:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details